हंसी मजाक वाली बातें

कलयुगी वर्तमान समय की धड़धड़ाती-भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई इतना व्यस्त हो गया है कि उनके पास हंसने का भी समय नहीं है। कोई किसी को देखकर खुश नहीं है अगर ऐसे में आप हंसते रहते हैं, तो काम के दबाव से होने वाले मानसिक तनाव से बच सकते हैं एक जिंदादिली सुकून से भरी जिंदगी जी सकते हैं। इसलिए हम सभी को अपने परिजनों ख्याली मेलजोलदारो के बीच बैठकर कुछ देर जरूर हंसी मजाक ठूठेलियां जरूर करते रहना चाहिए। इससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है दुश्मन जलते रहते हैं और आपका मन प्रसन्न रहता है। इसीलिए हम आपको हंसाने लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स, हंसी मजाक वाली बातें, हंसी मजाक वाले चुटकुले, हंसी मजाक के डायलॉग और वायरल चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर और पढ़ते हैं फनफनाते हंसी मजाक वाली बातें, हंसी मजाक वाले चुटकुले, हंसी मजाक के डायलॉग केवल hindiblogtext पर। 


हंसी मजाक वाली बातें

संता का स्मार्टफोन टॉइलट में giर गया।

संता ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा।

अचानक टॉइलट से एक अप्सरा प्रकट हुई।

उन्होंने संता को सोने का फोन दिया।

संता ने 'कुल्हाड़ी' वाली स्टोरी सुनी हुई थी इसलिए वह ईमानदारी के साथ बोला- यह सोने का फोन meरा नहीं है देवी जी।

अप्सरा बोली- तेरा ही फोन है गाधे

पहले धो तो ले इसको।

हंसी मजाक वाली बातें

हंसी मजाक वाली बातें


हंसी मजाक वाली बातें

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित

करने का अचूक उपाय:

जब ब्लड प्रेशर Haई हो तो

कुछ देर साली से बात करें,

और अगर Low हो तो

कुछ देर घरवाली से बात करें।

हंसी मजाक वाली बातें


सास की डिमांड:

लड़की खूबसूरत हो, अमीर हो,

पढ़ी-लिखी हो, कम उम्र की हो,

घर के काम काज में माहिर हो।

लड़की की डिमांड:

Saas न हो।


हंसी मजाक के डायलॉग 

टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?

स्टूडेंट- भावना।

टीचर- कैसे?

स्टूडेंट- क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं।

टीचर Beहोश!


हंसी मजाक के डायलॉग 

डॉक्टर ने औरत के मुंह में थर्मोमीटर रखा,

और कुछ देर मुंह में रखने को कहा...

पत्नी को खामोश देखकर 

पति से रहा नहीं गया... और पूछ ही लिया -

"डॉक्टर साहेब यह चीज kiतने की आती है?"

हंसी मजाक के डायलॉग 


हंसी मजाक के डायलॉग 

हंसी मजाक के डायलॉग


उसने मुझसे पूछा..

चाहोगे मुझे कब तक?

मैंने भी कह दिया-

मेरी पत्नी को पता ना चले, Taब तक.

हंसी मजाक के डायलॉग 


टीचर क्लास में अपने बच्चे को

दूध पिलाती हुई बोली- अले अले

मेला बेटा दुद्दू पी के डॉक्टर बनेगा

एक Naलायक स्टूडेंट बोला- मैडम जी,

थोड़ी हमें भी पिला दो,

मेडिकल स्टोर ही खोल लेंगे।

😜😜



बीवी रात को कपड़े उतारते हुए तिरछी नज़रों से

पति की तरफ़ देखते हुए बोली- कुछ समझे?

पति- ऐसी की तैसी, मैं इतनी रात को

कपड़े नहीं Dhoऊंगा।

😋😋

हंसी मजाक के डायलॉग 


हंसी मजाक वाले चुटकुले 

क्या हाल हो गया है आजकल के लड़कों का:

सामने रहने वाली पिंकी तो

सेट नहीं होती और

फ्रेंड रिक्वेस्ट

Aमेरिका में बैठी लड़की को भेजते हैं।

हंसी मजाक वाले चुटकुले

हंसी मजाक वाले चुटकुले 

टप्पू ने पप्पू से पूछा- तू लड़की देखने गया था, क्या लड़की

पसंद नहीं आई? Shaदी क्यों तोड़ दी?

पप्पू- यार लड़की तो सुंदर थी लेकिन उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड 

नहीं था...

टप्पू- तो?

पप्पू- जो आज तक किसी की न हो सकी, वो मेरी क्या होगी?

हंसी मजाक वाले चुटकुले 


मोहब्बत हराम नहीं है

दोस्तों,

आजकल के महबूब ही Kaमीने हैं।

हंसी मजाक वाले चुटकुले


हंसी मजाक के डायलॉग 
हंसी मजाक वाले चुटकुले 
हंसी मजाक वाली बातें